Uttar Pradesh

विकसित भारत 2047 का रोडमैप है केंद्रीय बजट: डाॅ दिनेश शर्मा

फोटो

बाराबंकी 15 फ़रवरी (हि.स.। पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 – 26 का केंद्रीय बजट विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति को गति प्रदान करने वाला है। बेहतर भविष्य के लिए मध्यमवर्ग को सशक्त बनाने,अन्नदाताओं का समग्र कल्याण,विश्वस्तरीय शिक्षा के जरिए युवाओं को अवसर प्रदान करने जैसे अनेकों उपाय केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बनाते है।

दिनेश शर्मा शनिवार को कोऑपरेटिव सभागार में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा , 12 लाख रुपए तक आयकर सीमा को समाप्त करके मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है। दीर्घकालिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और पूंजीगत व्यय को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए मोदी सरकार ने राज्यों को 50 वर्षों की ब्याज मुक्त ऋण सहायता के रूप में 1.5 लाख करोड़ रुपए का प्राविधान किया है जो देश के सभी राज्यों में मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। कहा,मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को देश के विकास की ध्रुवी मानते हुए सुक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की दक्षता बढ़ाने के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमाओं को क्रमशः 2.5 गुना और 2 गुना कर दिया है। एमएसएमई की क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। कहा केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्पों को मजबूती प्रदान करने वाला है। दालों,सब्जी और फलों से किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए इनके उत्पादन,आपूर्ति श्रृंखला, एवं प्रसंस्करण हेतु बजट में 500 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत ने तेजी से कदम बढ़ा दिए है।कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना करोड़ों किसान परिवार को उन्नत कृषि के लिए राहत देगा। उन्होंने कहा , उत्तर प्रदेश के लिए भी मोदी सरकार ने बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की है। उन्होंने बजट की तमाम योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,विधायक दिनेश रावत,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,हरगोविंद सिंह,रामकुमारी मौर्य,संतोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,अमरीश रावत,गुरुशरण लोधी ,धर्मेंद्र यादव,प्रमोद तिवारी,रोहित सिंह,रामेश्वरी त्रिवेदी,सूरज सिंह मौजूद रहे।

कई देशों के लिए शोध का विषय बना महाकुंभ प्रबंधन

संगोष्ठी के पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि कुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई है। महाकुंभ से उत्तर प्रदेश को तीन लाख करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई है। कहा , करोड़ों श्रद्धालुओं को सुगमता से अमृत स्नान करवाना योगी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। कहा ,कई विदेशी एजेंसियां कुंभ के प्रबंधन पर शोध करने में जुटी हैं। उन्होंने विपक्ष की तुलना गिद्ध से करते हुए कहा कि उनका काम कुंभ में सिर्फ कमियां ढूंढने में है जबकि करोड़ों सनातनी महाकुंभ को गरुण की नजर से देखकर आनंदित और उल्लासित है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य एवं जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top