Uttar Pradesh

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महाकुंभ को वीवीआईपी बताया,सपा प्रमुख के सवाल का समर्थन

—महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सरकार पर साधा निशानावाराणसी,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । पूर्णिया बिहार के सांसद राजेश रंजन ‘पप्पू यादव’ ने शनिवार को महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। शहर में आए पप्पू यादव ने कहा कि महाकुंभ में कितने लोग स्नान किए यह आंकड़ा तो सरकार बता रही हैं, लेकिन जो लोग भगदड़ में मरे उसका सही आंकड़ा नहीं बता रहे। आंकड़े दिखाने के बजाय सरकार को यह बताना चाहिए कि इस दौरान कितने लोगों की मौत हुई।

पप्पू यादव यहां कचहरी में एक पुराने मुकदमे में पेशी के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगा सांसद ने कहा कि 100 किमी दूरी तक लोग जाम में फंसे हुए है। कुंभ को वीवीआईपी कुंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश इसको लेकर सही सवाल कर रहे है। एक सवाल के जबाब में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस इसमें बड़े भाई की भूमिका में रहेगी। बिहार में गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करेगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हार से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि केजरीवाल तीन साल से दिल्ली वालों से झूठ बोल रहे थे। इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’( मुख्यमंत्री रहने के दौरान आधिकारिक आवास ) की जांच से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि अगर जांच होनी चाहिए तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाए गए जिलों के भाजपा मुख्यालय की भी होनी चाहिए। वक्फ संशोधन बिल से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि विपक्ष की बातों को नहीं सुना गया, तो सदन नहीं चलने देंगे। सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अनदेखी करने का आरोप भी पप्पू यादव ने लगाया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top