Uttar Pradesh

पीडीए बाबा साहब की नीति व संविधान की रक्षा और उनके अधिकारों को लेकर कर रहा जागरूक : सपा नगर अध्यक्ष 

कार्यक्रम कब दौरान लिया गया ग्रुप फोटो

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) पीडीए पंचायत में ऐतिहासिक सैलाब दिख रहा है तथा महानगर के बौद्धिक प्रवक्ता व शिक्षक शामिल होकर उनका जो उद्बोधन हुआ है उससे पूरे शहर के 78 वार्डों में विशेष जागरूकता आई है। बाबा साहब की नीति तथा संविधान की रक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। बाबा साहब के मिशन को लेकर उनके अधिकारों की हर हाल में रक्षा तथा शिक्षा में अग्रणी भूमिका के लिए पीडीए संघर्षरत रहकर समाज में जाे उपेक्षित हैं उनकाे आगे पंक्ति में पीडीए के तहत ले जाया जाएगा। यह बातें शनिवार को सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कही।

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की 20वें दिन पीडीए पंचायत मीरपुर तलव्वा रेल बाजार में शाम आरंभ हुई। जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करण निर्मल ने कहा कि हो बाबा साहब के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुंच रहा है पर्चा। पीडीए पर्चा पीडीए परिवारों में व्यापक स्तर पर पहुंच रहा है। जिसकी वजह से पीडीए में विशेष उत्साह के साथ परिवर्तन की लहर चल रही है। क्योंकि झूठ के बल पर जनता को ज्यादा दिनों तक धोखे की आंच में रखा नहीं जा सकता। बाबा साहब के पीडीए मिशन ने उनके सिद्धांतों तथा संविधान की रक्षा का संकल्प मजबूती के साथ जो चल रहा है उससे भाजपा आज परेशान है। पीडीए पंचायत कार्यक्रम के संयोजक मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शादाब आलम एवं लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top