Madhya Pradesh

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

भोपाल, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा में सर्किट हाउस निर्माण कार्य एवं परिसर सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसरपर उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, इसको शीघ्र ही लोकार्पित कराया जायेगा। उन्होंने परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य व सड़क निर्माण के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में बैठक लेकर कलेक्ट्रेट से ढेकहा तिराहे तक सड़क के किनारे व डिवाइडर में पौधारोपण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवडे तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top