Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम में भाग लेने आए तमिल मेहमानों ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

तमिल मेहमान बाबा विश्वनाथ के दरबार में

वाराणसी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण में आए तमिलनाडू के पहले जत्थे ने शनिवार शाम को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। पहले जत्थे में आए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं लेखकों के 220 सदस्यीय समूह का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर के गेट नंबर चार पर पुष्प वर्षा और डमरू के नाद के बीच काशी तमिल संगमम् में आए अतिथियों ने श्री विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। न्यास की ओर से डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत सभी अतिथियों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर ने धाम के सभागार में अतिथियों को श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं एवं दर्शन पूजन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन पूजन कर अतिथि भाव विभोर हो गए। अतिथियों ने कहा कि महादेव का दर्शन सौभाग्य से ही प्राप्त होता है।

—सीआरपीएफ के महानिदेशक ने धाम की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक जीपी सिंह ने शनिवार शाम को यहां 95 बटालियन में भ्रमण किया। 1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के महानिदेशक ने काशी विश्वनाथ धाम में तैनात बल के जवानों और अफसरों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाने के साथ दिशा—निर्देश भी दिया। इसके बाद महानिदेशक ने धाम और ज्ञानवापी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ एन.के. सिंह, कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर,द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह एवं आलोक कुमार भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top