Uttar Pradesh

सड़कों पर गड्ढों की वजह से होती है परेशानी, जल्द शुरू हो पैच वर्क : महापौर

महापौर प्रमिला पांडेय की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर स्थित आईआईटी कानपुर से शहर में प्रवेश करते हुए रामादेवी तक सड़कों की हालत काफी खस्ता है। खराब सड़कें और सड़कों पर होने वाले गड्ढों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कई बार तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण भी यही गड्डे होते है। जल्द से जल्द शहर की सड़कों का पैच वर्क शुरू करें, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। यह बातें शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने पीडब्लयूडी एनएच एक्सईएन से फोन पर कही।

शहर की सड़कों पर गड्ढों की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगने वाली ब्रेक और ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर प्रमिला पांडेय लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अरुण कुमार को फोन कर अवगत कराया कि आईआईटी गेट से लेकर रामादेवी चौराहे तक कई जगहों पर सड़कों में गड्ढे हैं। जिससे लोगों को चलने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती है और लोग शिकायत लेकर मेरे पास आते हैं। इसका पैच वर्क कब से शुरू होगा?

इंजीनियर अरुण कुमार ने माना कि पिछले कई महीने से सड़कें खराब हैं जिसे लेकर पैचवर्क की फाइल पूरी तरह तैयार है और अनुमान है कि सोमवार को पैच वर्क के काम का टेंडर भी कर दिया जाएगा। जिस पर महापौर ने कहा कि इस काम में जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को इस मामले पर हुई प्रगति की जानकारी महापौर को अवगत कराएंगे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top