Haryana

हिसार : बेटा पैदा ना होने से व्यथित पांच बेटियों की मां ने लगाया फंदा

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र के गांव रायपुर में बेटा पैदा न होने

से व्यथित महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पांच बेटियां है और वह बेटा

न होने से परेशान रहती थी।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर गांव में लगभग 33 वर्षीय महिला ने घर के आंगन

में लोहे के सरिये पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चलने पर मृतका के परिजनों

ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए

नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को

सौंप दिया। रायपुर गांव के धर्म सिंह ने बताया कि करीब 21 साल पहले बड़सी की रहने वाली

किरण बाला के साथ उसकी शादी हुई थी। उसकी बड़ी बहन मीना की शादी मेरे भाई रमेश के साथ

हुई थी। उन्होंने बताया कि वह ऑटो मार्किट में मिस्त्री का काम करता है। मेरी पत्नी

ने पांच बेटियों को जन्म दिया। बड़ी बेटी करीब 12 साल और सबसे छोटी आठ महीने की है।

बेटा पैदा न होने से पत्नी किरण बाला अक्सर परेशान रहती थी। हमने उसको कई बार समझाया

था, मगर उसके बावजूद वह परेशान रहती थी। वह शुक्रवार रात करीब दस बजे कमरे के अंदर

बैठकर खाना खा रहा था। पत्नी घर के आंगन में थी। धर्म सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद

छोटी बेटी की रोने की आवाज सुनाई दी। उसके बाद उसने कमरे से बाहर आकर देखा तो पत्नी

ने आंगन में छत से बाहर निकले लोहे के सरिये पर रस्सी से फंदा लगाया हुआ था। उसने यह

देखकर परिजनों को बताया और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और

उसका शव अस्पताल पहुंचाया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top