Assam

मुख्यमंत्री ने रूरल शोर्स बीपीओ डिलीवरी सेंटर किया समर्पित

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा रूरल शोर्स बीपीओ डिलीवरी सेंटर समर्पित करते हुए।

-गुवाहाटी में केंद्र स्थापित करने के लिए सद्गुरु श्री मधुसूदन साई को धन्यवाद: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज गुवाहाटी में रूरल शोर्स बीपीओ डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया। यह केंद्र ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक पहल है।

रूरल शोर्स बीपीओ डिलीवरी सेंटर ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन के लिए समर्पित एक सामाजिक-व्यावसायिक पहल है। यह कम सुविधा प्राप्त शिक्षित ग्रामीण युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है, साथ ही कॉर्पोरेट जगत को ग्रामीण प्रतिभाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह श्री मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन की पहल है, जो वर्तमान में आठ राज्यों के 12 केंद्रों में तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को सशक्त बना रहा है। इसके बीपीओ विभिन्न सेवाओं जैसे कंटेंट मॉडरेशन, डेटा एनोटेशन, डेटा टैगिंग, सोशल और डिजिटल मीडिया मॉनिटरिंग, बीमा दस्तावेज़ सत्यापन, ई-मेल और चैट प्रबंधन, दस्तावेज़ डिजिटलीकरण आदि प्रदान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने इस अवसर पर सद्गुरु श्री मधुसूदन साई को धन्यवाद् दिया और आशा व्यक्त की कि यह बीपीओ न केवल ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि राज्य के युवाओं को सशक्त बनाकर उनके राज्य से बाहर प्रवासन को भी रोकेगा। उन्होंने सद्गुरु श्री मधुसूदन साई से अनुरोध किया कि वे राज्य भर में ऐसे और बीपीओ केंद्र स्थापित करें, क्योंकि राज्य सरकार ऐसे केंद्रों के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि ये सेवा केंद्र राज्य के कुशल युवाओं को स्थानीय स्तर पर सार्थक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगु भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top