RAJASTHAN

13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म मामले में पीड़िता को ढाई लाख रुपये की प्रतिकर एवं निःशुल्क विधिक सहायता

13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म मामले में पीड़िता को 2 लाख 50 हजार रुपये की प्रतिकर एवं निःशुल्क विधिक सहायता

जयपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने श्रीगंगानगर जिले में हुई 13 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म एवं प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 2 लाख 50 हजार रुपये की प्रतिकर एवं निःशुल्क विधिक सहायता दिलवाई है ।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर को निर्देशित किया गया कि पीड़िता को तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर द्वारा पीड़िता को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई तथा पीड़ित प्रतिकर संशोधन योजना 2023 के तहत 2 लाख 50 हजार रुपये की अंतरिम सहायता राशि का चेक सौंपा गया। उन्होंने बताया कि यह पहल पीड़िता के न्याय एवं अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top