Uttrakhand

उत्तराखंड के 103 चैंपियनों के लिए महाभोज, खेल मंत्री ने दिए सम्मान और इनाम वितरण के निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्या।

देहरादून, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के सात जिलों और 12 शहरों में राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न इवेंट्स में चैंपियन बने 103 खिलाड़ियों के सम्मान में खेल विभाग विशेष भोज आयोजित करेगा। खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर यह आयोजन जल्द ही किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पदक विजेताओं को मिलने वाली नगद धनराशि और अन्य सरकारी घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन विकेंद्रित रूप में 12 स्थानों पर किया गया था, जहां औपचारिक रूप से कोई खेल गांव नहीं बनाया गया था। इसी कारण विजेता खिलाड़ी एक-दूसरे से अभी तक परिचित नहीं हो पाए हैं। यह विशेष आयोजन खिलाड़ियों को आपस में जुड़ने का अवसर देगा और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top