Uttrakhand

भेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन सेवा शुरू

भेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए परिवहन की सुविधा

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) टाउनशिप में वरिष्ठ नागरिकों की बैंक और अस्पताल जाने की समस्या का समाधान हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भेल प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से दो ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को अब आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक ई-रिक्शा सेक्टर-2 बैरियर से सेक्टर-4 तक और दूसरा सेक्टर-4 से सेक्टर-2 बैरियर तक संचालित होगा। भेल के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली और एसबीआई के महाप्रबंधक दीपेश राज के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है। उक्त सुविधा शुरू होने पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह सहित भेल से सेवानिवृत हो चुके वरिष्ठ नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top