Madhya Pradesh

प्रमुख सचिव नरहरि ने की इंदौर संभाग में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

प्रमुख सचिव नरहरि ने की इंदौर संभाग में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

– जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिये निर्देश

इन्दौर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने शनिवार को इंदौर संभाग में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल पहुंचाने संबंधी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, जिससे की इसका लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले और पेयजल आपूर्ति सुगम बने।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह सहित इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह तथा इंदौर संभाग के सभी जिलों धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी के कलेक्टर वीडियो कान्फ्रेंस से शामिल हुए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने जल जीवन मिशन की संभाग के जिलेवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को नल से गुणवत्तायुक्त शुद्ध और पर्याप्त जल मिले यह सुनिश्चित किया जाये। कोई भी ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सभी कलेक्टरों एवं अन्य अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के लक्ष्यों को हम समय सीमा में प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि संभाग में विभिन्न जिलों में जल जीवन मिशन के तहत एकल एवं समूह योजना के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा किया जाए। ग्राम पंचायतों को नल जल योजना हैंडओव्हर की प्रक्रिया में समुदाय एवं जनप्रतिनिधिगण की भागीदारी सुनिश्चित हो। रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किये जाए। फील्ड ऑफिसर्स, ठेकेदारों आदि से गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में कराये जाए।

प्रमुख सचिव नरहरि ने सभी कलेक्टरों एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में राज्य शासन की महती भागीदारी है, इसलिए इस मिशन में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में मैदानी स्तर पर किसी भी तरह की कोताही, लेटलतीफी और कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल योजनाओं के संचालन, रख-रखाव और नियमित मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top