Jharkhand

जेल में बंद विकास तिवारी और गोविंद राय से अनिल यादव ने ठेकेदार की कराई थी बात

फाइल फोटो

रामगढ़, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया ऐप का उपयोग आम लोग अपनी शोहरत बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। आपराधिक गिरोह भी भला कैसे पीछे रहे। गैंग के सरगना शोहरत और दौलत कमाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग अलग तरीके से ही कर रहे है। इसका खुलासा पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य अनिल यादव की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। रामगढ़ शहर के बंगाली टोला निवासी अनिल यादव को रामगढ़ और लातेहार पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर पकड़ा था। उसने लातेहार के एक ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी। लातेहार में नेशनल हाईवे में रिपेयरिंग का काम जिस कंपनी को मिला था उसे पांडे गिरोह ने निशाना बनाया था। उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी। सबसे बड़ी बात यह है कि धमकी देने के लिए भी टेलीग्राम ऐप का उपयोग किया गया था।

जब लातेहार के ठेकेदार को अनिल यादव से पहली बार धमकी मिली, तो उसने इसे फेक कॉल समझा। बाद में जब कई बार मैसेज आने लगा, तो उसे इस बात की गंभीरता समझ आने लगी। पांडे गिरोह के सरगना विकास तिवारी और गोविंद राय का नाम भी उसके सामने रखा गया। ठेकेदार भी कम चालक नहीं था, उसने भी उन दोनों से बात कराने की बात कह डाली। अनिल यादव तब क्यों पीछे रहता। उसने टेलीग्राम ऐप पर ही विकास तिवारी और गोविंद राय दोनों से बात करा दी। गौरतलब हो कि विकास तिवारी वर्तमान समय में हजारीबाग जेल में बंद है और गोविंद राय रामगढ़ जेल में बंद है। बात होने के बाद व्यापारी भी चकित रह गया।

लातेहार में व्यापारी को धमकाने वाला पांडे गिरोह अब बड़ी ही शातिर तरीके से काम कर रहा है। वह इस कदर डराना चाहते है कि ठेकेदार और व्यापारी चाह कर भी पुलिस तक नहीं पहुंच पाए‌ं। किसी भी ठेकेदार और व्यापारी को धमकी देने से पहले उसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। ससुराल से लेकर नानी घर और मामा के घर तक का लोकेशन अपराधियों के पास रहता है। यहां तक की व्यापारी किस जगह पर बैठते हैं, कहां खाना खाते हैं, कहां चाय पीते हैं और किस जगह पर उनकी आवाजाही रहती है, हर जगह की सूचना वे पहले ही जुटा लेते हैं।

ठेकेदार को टेलीग्राम ऐप पर ही रामगढ़ का लोकेशन भेजा गया था। ठेकेदार भारी भरकम रुपए लेकर रामगढ़ पहुंचा और वह अनिल यादव से मिलने वाला था। अनिल यादव ने जो लोकेशन दिया था, उस आधार पर ही पुलिस ने उसे ट्रैक किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top