CRIME

ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपये ठगने वाले चार शातिर ठग गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपए ठगने वाले चार शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरियान थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि यह गैंग चेन सिस्टम के जरिए काम कर लोगों को लालच में फंसा कर रुपये ठगती है। पुलिस पकड़े जाने से बचने के लिए दूसरों का बैंक अकाउंट व सिमकार्ड यूज करती है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरियान थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपित सिकंदर (28) निवासी जीणमाता सीकर, सुशील कुमार (24) निवासी कुमावतों का मोहल्ला बाजोर सीकर, कृष्ण कुमावत (22) निवासी उदयपुरवाटी झुंझुनूं और अनिल यादव (27) निवासी गोविन्दगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जगतपुरा के शीशा जंक्शन के सामने बिल्डिंग में आरोपित सिकंदर फ्लैट लेकर रहता है। इसी फ्लैट से अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग कर ठगी कारोबार करते हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शीशा जंक्शन के सामने बिल्डिंग के फ्लैट में चार-पांच लड़कों की गतिविधियां संदिग्ध है,जो ऑनलाइन फ्रॉड का काम करते है। इस पर एक पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम के फ्लैट पर दबिश देकर चारों संदिग्धों को पकड़ने पर ऑनलाइन गेमिंग कर ठगी गैंग चलने का पता चला। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से मिले 20 मोबाइल, 4 लेपटॉप, 4 लेपटॉप चार्जर, एक्सटेंशन बिजली बॉर्ड, 10 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 20 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक व 5 लेने-देन रजिस्ट्रर को जब्त किया गया। पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सदस्य चेन सिस्टम के जरिए काम करते है। पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए बैंक अकाउंट व बातचीत के लिए मोबाइल सिम कार्ड दूसरे लोगों का यूज करते है। ऑनलाइन गेमिंग के लिए एमडी पेनल की आईडी ले रखी है। वॉट्सएप ग्रुप के जरिए लालच देकर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग साइड से जोड़ते। कस्टमर आईडी बनाकर रुपये लेकर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कॉइन डाल देते थे। ऑनलाइन गेम खेलने वाले के ज्यादा रुपए जीतने पर आईडी को ब्लॉक कर देते है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top