Sports

ईस्ट बंगाल एफसी का रविवार को मोहम्मडन एससी से सामना

बंगाल एफसी

कोलकाता, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । ईस्ट बंगाल एफसी रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

ईस्ट बंगाल एफसी 19 मैचों में पांच जीत, तीन ड्रा और 11 हार के साथ 18 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है। उसने अपने पिछले पांच मैचों में एक जीता है और तीन हारे हैं। पिछले तीन मैच लगातार हारने वाली मोहम्मडन 19 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 12 हार के साथ 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

मुकाबले से पहले ईस्ट बंगाल एफसी के हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने कहा कि उनकी टीम फॉर्म वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत रही है। उन्होंने कहा, “यह सप्ताह लंबा था। यह एक ऐसा सप्ताह था जिसमें हमने अपने प्रदर्शन को फॉर्म वापस पाने की दिशा में काम किया।”

मोहम्मडन एससी के सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू ने कहा कि मोहम्मडन एससी इस मैच की अहमियत को समझती है। उन्होंने कहा, “हम आगामी मुकाबले का महत्व जानते हैं। हम पूरे जोश से खेलेंगे और जीत सुनिश्चित करेंगे।”

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top