Uttrakhand

प्रो.  मौर्य को अंतर्राष्ट्रीय कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल बुक अवार्ड-2025

अंतर्राष्ट्रीय कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल बुक अवार्ड-2025 प्राप्त करते प्रो. शिरीष कुमार मौर्य।

नैनीताल, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं प्रतिष्ठित हिंदी कवि शिरीष कुमार मौर्य को अंतर्राष्ट्रीय कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल बुक अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया। पुरस्कार के रूप में प्रो. मौर्य को एक लाख रुपये की धनराशि, मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि कुमाऊं विश्वविद्यालय परिवार का है और वे इसे पूरे विश्वविद्यालय की ओर से ग्रहण कर रहे हैं। बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्थान ओडिशा डायरी फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान हिंदी कविता में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। प्रो. शिरीष कुमार मौर्य समकालीन हिंदी कविता के प्रमुख हस्ताक्षरों में गिने जाते हैं और उनकी रचनाएँ देश-विदेश में सराही जाती हैं।

प्रो. शिरीष कुमार मौर्य को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित साहित्यकारों और पाठकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top