RAJASTHAN

राजस्थान कांग्रेस ने पंचायतीराज और शहरी निकाय पुनर्गठन पर बनाई कमेटी

कांग्रेस

जयपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पंचायतीराज और शहरी निकाय पुनर्गठन पर राजस्थान कांग्रेस ने कमेटी गठित की है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पांच सदस्यों की कमेटी का गठन कर कमेटी के सदस्याें काे पुनर्गठन और परिसीमन पर आने वाले सुझाव और शिकायत को देखने के निदेर्श दिए हैं।

कमेटी में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जस्साराम चौधरी, पीसीसी के उपाध्यक्ष जगदीश जांगिड़, महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरजीपीआरएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीबी यादव और कुम्हेर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह मेहरावर को शामिल किया गया है। यह कमेटी पुनर्गठन और परिसीमन पर आने वाले सुझाव और शिकायत को देखेगी। साथ ही, शिकायताें के समाधान के लिए भी काम करेगी। शिकायतों का अध्ययन कर पीसीसी चीफ को रिपोर्ट देगी।इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सुझाव भी देगी, शिकायत और उनके निस्तारण में सहयोग भी करेगी। कमेटी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से परिसीमन के संदर्भ में सतत संपर्क भी रखेगी।

———–

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top