
धर्मशाला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के सुधेड़, तोतारानी, नड्डी, कजलोट में पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए 15 करोड़ साठ लाख की राशि व्यय की जा रही है इस पेयजल योजना से 12 हजार के करीब लोग लाभांवित हो सकें। शनिवार को सुधेड़ के कुसुम्बर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुधेड़ पंचायत को स्मार्ट पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा चूंकि यह क्षेत्र स्मार्ट सिटी के साथ सटा हुआ है तथा यहां पर्यटन को विकसित करने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुधेड़ पंचायत के हर गांव को सड़क सुविधा साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने चड़ी पंचायत में लोगों की समस्याएं भी सुनने के उपरांत कहा कि राणा परिवार के गांव में पार्क स्थापित किया जाएगा। सोलर लाइट स्वीकृत करने के साथ साथ बंद पड़ी कूहल को ठीक करवाने और जठेड़ी माता मंदिर में रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश भी दिए।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ऐतिहासिक कुसुम्बर नाग मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुसुम्बर नाग मंदिर के पौराणिक इतिहास को संकलित करने के लिए भी भाषा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी समृद्व अध्यात्मिक तथा संास्कृतिक परंपराओं से अवगत हो सके।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
