Uttrakhand

पत्नी की फेक आईडी बना महिला बनकर दोस्तों से किया करता था अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । पत्नी को बदनाम करने की नियत से महिला के पति ने अपनी और अपनी पत्नी के नाम से एक फेक आईडी बनाकर अन्य लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उनको फॉलो कर उनसे अश्लील बातें करने लगा। जिससे महिला की काफी बदनामी हो रही है। मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति के खिलाफ संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी शादी ज्वालापुर निवासी राहुल के साथ हुई थी। लेकिन कुछ महीनाें बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। महिला ने बताया कि इस बात को लेकर उसका उसके पति के साथ न्यायालय में विवाद चल रहा है। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे बदनाम करने की नीयत से अपनी और मेरे नाम से एक फेक आईडी बना रखी है। आरोप है कि महिला का पति इस आईडी का दुरुपयोग करते हुए महिला बनकर लड़कों को फॉलो करता है और उनके साथ अश्लील बातें करता है। लड़कों को मिलने के लिए बुलाता है।

महिला का कहना है कि इस आईडी से उसके पति ने महिला को पूरी तरह से बदनाम कर दिया है। महिला ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महिला के पति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर ज्वालापुर निवासी उसके पति राहुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर बनी आईडी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top