HimachalPradesh

एयर होस्टेस कोर्स को मिलेगी एक लाख की मदद: डीसी

डीसी ऊना।

ऊना, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऊना जिला प्रशासन ने अपनी युवा और महिला कल्याण के लिए समर्पित पहल सामर्थ्य के दायरे को और व्यापक बनाते हुए अब इसमें लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के गरीब परिवारों की लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाली गरीब परिवारों की बच्चियों को एयरलाइंस सेक्टर में एक सशक्त और सफल करियर बनाने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों की लड़कियां (जिनके पिता जीवित नहीं हैं या 60 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से अक्षम हैं) आवेदन कर सकती हैं। प्रार्थी की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 60 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रार्थी की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और वे जिला ऊना के स्थायी निवासी होने चाहिए। प्रार्थी ने किसी अन्य योजना का लाभ नहीं लिया हो। योजना के तहत चयनित लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए एक लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top