Haryana

पलवल: कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्चे का जला हुआ शव

पलवल, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर थाना क्षेत्र के एकता नगर में शनिवार काे कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्चे का जला हुआ शव बरामद हुआ है। स्थानीय निवासी वीरेंद्र ठाकुर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच अधिकारी प्रेमचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि नवजात लड़के का शव आंशिक रूप से जला हुआ था। पुलिस को आशंका है कि किसी ने जन्म के बाद बच्चे की हत्या कर शव को जलाया और फिर सबूत मिटाने के लिए कूड़े के ढेर में फेंक दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बच्चे को जन्म देने वाली महिला की पहचान और तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top