Haryana

सोनीपत पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार का किया भंडाफोड़

15 Snp-5  सोनीपत: क्राइम यूनिट कुंडली टीम     द्वारा एक मकान से बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप

-क्राइम यूनिट कुंडली ने एक हजार शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

सोनीपत, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार का खुलासा करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम

यूनिट कुंडली की टीम ने कोट मोहल्ला में छापा मारकर एक मकान से एक हजार शीशी प्रतिबंधित

कफ सिरप बरामद की हैं। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

है और अब केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

क्राइम

यूनिट कुंडली के एएसआई सुरेश कुमार को सूचना मिली थी कि कोट मोहल्ला के राम मंदिर

के पास रहने वाला सन्नी अपने घर में प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार कर रहा है। सूचना

के आधार पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारा। रेड के दौरान आरोपी सन्नी अपने घर के बाहर

खड़ा मिला। ड्रग्स

कंट्रोल ऑफिसर मुंशीराम और राजपत्रित अधिकारी शिव कुमार की मौजूदगी में जब घर की तलाशी

ली गई, तो तीन थैले और एक प्लास्टिक कट्टे में भरी ओनेरेक्स कोडीन फॉस्फेट ट्राइप्रोलिडाइन

हाइड्रोक्लोराइड सिरप की शीशियां बरामद हुईं।

ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर के अनुसार बरामद

सिरप में कोडीन पाया गया है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित पदार्थों की श्रेणी

में आता है। बरामद

सभी शीशियों का बैच नंबर फटा हुआ था, जिससे इनकी अवैध सोर्सिंग का संदेह गहरा गया।

मौके पर बरामद माल को नियमानुसार सील कर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर मुंशीराम और ईटीओ शिव

कुमार द्वारा सत्यापित कराया गया। पुलिस

ने थाना सिविल लाइन, सोनीपत में मामला दर्ज कर आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। अब

पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और सप्लाई चेन का पता लगाने में जुट गई

है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top