
24 और 25 मार्च को करेंगे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल
हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, कर्मचारियों की भर्ती
सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने जाट कॉलेज रोड स्थित भारतीय स्टेट
बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही
कर्मचारियों ने मार्च में हड़ताल करने की घोषणा की।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले शनिवार को आयोजित इस
प्रदर्शन में ग्राहक सेवा और कर्मचारी कल्याण दोनों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से
प्रमुख मांगों पर प्रकाश डाला गया। नेताओं ने बताया कि ये प्रदर्शन एक व्यापक आंदोलन
कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें 3 मार्च को दिल्ली में धरना और 24 और 25 मार्च को दो
दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शामिल है। यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर
ध्यान नहीं दिया गया तो वे आने वाले हफ्तों में अपने विरोध प्रदर्शन को तेज करेंगे। इस अवसर पर राजकुमार पूनिया, आशीष पंघाल, कुलजीत बैनीवाल, सुरेश जांगड़ा, सीमा
खटकड़, ऊषा यादव, विनोद कुमार व ममता सहित अनेक बैंक कर्मचारी मौजूद थे।
ये है कर्मचारियों की मुख्य मांगे
यूनियनों की एक मुख्य मांग बैंकिंग उद्योग में 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत
है। यूनियन नेताओं ने बताया कि मार्च 2024 के द्विपक्षीय समझौते और संयुक्त नोट के
दौरान, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और यूनियनों ने 5-दिवसीय सप्ताह को लागू करने के लिए
एक समझौता किया था और एक औपचारिक सिफारिश को मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया गया।
लगभग एक साल बीत चुका है और सरकार ने अभी तक इस बदलाव को अधिसूचित नहीं किया है। यूएफ
बीयू के प्रवक्ता ने कहा, 24 गुणा 7 डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से ही उपलब्ध हैं और
अधिकांश सरकारी और कोऑपरेटिव कार्यालय सप्ताह में पांच दिन काम करते हैं, इसलिए बैंकिंग
क्षेत्र में इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। इससे ग्राहक सेवा और उत्पादकता
में बढ़ोतरी ही होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
