Uttar Pradesh

एक मंच, दो संस्कृतियां : बनस्थली में हिन्दू—मुस्लिम जोड़ों ने लिए सात फेरे और पढ़ा निकाह

बनस्थली महाविद्यालय में हिन्दू—मुस्लिम जोड़ों ने लिए सात फेरे और पढ़ा निकाह

बनस्थली महाविद्यालय में गूंजीं शहनाइयां

मीरजापुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के बनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अहरौरा में शनिवार को एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 161 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए, जबकि दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ।

समारोह में हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुए, जिससे गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक देखने को मिली। मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना एजाज अहमद ने पढ़ाया, जबकि हिंदू विवाह संस्कार वाराणसी से आए पं. नीरजानंद शास्त्री ने संपन्न कराया।

इस शुभ अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह और मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सामान भी वितरित किया गया।

विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी अब आसानी से हो रही है। सरकार न केवल विवाह का पूरा खर्च उठा रही है, बल्कि नवविवाहितों को गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भी दे रही है।

41 मंडपों में बंधे 161 जोड़े

महाविद्यालय के खेल मैदान में 41 मंडप सजाए गए थे, जिनमें प्रत्येक मंडप में चार-चार जोड़ों का विवाह हुआ। इस आयोजन में राजगढ़ से 38, जमालपुर से 51, नारायणपुर से 24, पटेहरा से 43, चुनार और अहरौरा नगर पालिका से दो-दो जोड़े शामिल हुए।

दो मुस्लिम जोड़े का निकाह

इस सामूहिक विवाह समारोह में रुपोधा की नरगिस बानो का निकाह जैनुल आबेदीन (बैरमपुर) से और कम्मो बानो (रुपोधा, नारायणपुर) का निकाह इमरान अली (लक्ष्मणपुर, मड़ियाहूं, जौनपुर) से हुआ।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top