Uttrakhand

मां की डांट से नाराज किशोर ने खाया जहर, हुई मौत

प्तीकातकम िच0ा्

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । मां की डांट से नाराज एक किशोर ने कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के इक्कड़ गांव निवासी अजमल (16 ) पुत्र असलम ने शनिवार सुबह कीटनाशक दवाइयां खा ली। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर अपनी मां की डांट से नाराज था, इसलिए उसने यह कदम उठाया है। बताया कि मां ने उसे कुछ काम करने की बात कही थी न मानने पर उसकी डांट लगा दी। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top