Haryana

आदमपुर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने कब्बडी  टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता

इंटर-पॉलिटेक्निक कबड्डी टुर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली टीम अधिकारियों के साथ।

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीपीएस खानपुर कला में आयोजित इंटर-पॉलिटेक्निक कब्बडी

टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने के बाद राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की छात्राओ की

कबड्डी टीम का लौटने पर माला पहना कर स्वागत किया गया। इस टुर्नामेंट में विभिन्न बहुतकनीकी

संस्थानों की ओर से कड़ी प्रतिस्पर्धा और कौशल एवं टीम वर्क के असाधारण प्रदर्शन के

साथ भाग लिया गया।

संस्थान की टीम ने वरिष्ठ प्राध्यापक संजीव श्योरान के दिशा निर्देशन में पूरे

मैच में उल्लेखनीय ताकत, रणनीति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। कुमारी पूजा ने भी

टीम को प्रोत्साहित किया और अंत में टीम ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने कहा कि छात्राओ की कब्बडी टीम की

सफलता महत्वाकांक्षी खिलाड़ियो के लिए प्रेरणा का काम करती है और प्रतिस्पर्धी खेलों

में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति को पुष्ट करती है। टीम के प्रदर्शन ने भविष्य के टूर्नामेंटों

के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है, जिससे छात्रों को शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों

दोनों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया जाता है।इस अवसर पर

मौजूद प्राध्यापक गुलशन भयाना व पारुल शर्मा ने भी खिलाड़ियो को बधाई दी व उनके उल्लेखनीय

प्रदर्शन की प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top