Haryana

सोनीपत:हाईवा की चपेट में आने से हेल्पर की मौत

सोनीपत, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की शुक्रवार की रात को मौत हो गई। युवक जिस हाईवा

पर हेल्पर था, उसी की चपेट में आ गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक

का शव शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बहालगढ़

थाना पुलिस को इमरान द्वारा दी शिकायत में बताया कि वह गांव अखनाका, तहसील फिरोजपुर झिरका,

जिला मेवात नूंह का रहने वाला है, वह चालक है। उसके छह बच्चे हैं, जिनमें पांच लड़के

और एक लड़की है। उसका बड़ा बेटा अरमान हाईवा पर बतौर सहायक नौकरी करता था।

इसी गाड़ी पर उसका रिश्तेदार युसुफ निवासी नूरपुर, जिला नूंह मेवात बतौर चालक काम करता

है। 14 फरवरी की शाम को दोनों नूंह से गांव नादनौर, जिला सोनीपत में रेती भरने के लिए

निकले थे। आधी रात जब वे गांव पलड़ी मोड़ के नजदीक पहुंचे, तो अरमान को बाथरूम के लिए

रुका युसुफ ने गाड़ी को रोड के साइड में लगा दिया। जब अरमान बाथरूम से लौटकर हाईवे

पर चढ़ने लगा, तो उसका पैर पायदान से फिसल गया और वह नीचे गिर गया। चालक युसुफ

​​​​​​ ने अचानक गाड़ी चला दी। गाड़ी उसके बेटे अरमान को कुचलते हुए उसके ऊपर से गुजर

गई। चालक ने गाड़ी को रोककर देखा तो अरमान बेहोश था। राह चलते लोगों की मदद से उसे

सरकारी अस्पताल सोनीपत ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक

युसुफ ने सूचना मृतक के पिता को दी, वे अस्पताल पहुंचे और अपने बेटे के शव की पहचान

की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना बहालगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित परिवार ने चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया और कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top