Uttar Pradesh

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में विश्व दरियाई घोड़ा दिवस मनाया

प्राणि उद्यान में विश्व दरियाई घोड़ा दिवस मनाया

लखनऊ, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शनिवार को विश्व दरियाई घोड़ा दिवस मनाया गया। इस दौरान प्राणि उद्यान में भ्रमण करने आए विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं दर्शकों को दरियाई घोड़े के विषय में जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं दर्शक दरियाई घोड़ा के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्राणि उद्यान आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से आम जनमानस को वन्य जीवों एवं उनके व्यवहार के विषय में सरलता से जानकारी प्राप्त होने में प्राणि उद्यान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। दर्शकों एवं अध्यापकों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्राणि उद्यान प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top