Bihar

90 प्लस के वोटरों के भौतिक सत्यापन को लेकर हुई बैठक

बैठक में बीएलओ को निर्देश देती बीडीओ सरीना आजाद

-बैठक से गायब बीएलओ से स्पष्टीकरण

पूर्वी चंपारण,15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 16 कल्याणपुर सह बीडीओ कोटवा सरीना आजाद ने सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक कर जरूरी निर्देश दिया।बताया गया है कि विधान सभा में 90 पार उम्र सीमा के कुल वोटर की संख्या वोटर लिस्ट के मुताबिक 987 है। जिसको लेकर उनके घर घर जाकर बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया।

बताया गया है कि इनमे कुछ मतदाता का उम्र गलत पाया गया है , जिसमे सुधार किया गया। वही कुछ मतदाता मृत पाए गये है जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया की जा रही है। नाम हटाने के लिए बीएलओ एप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बीडीओ ने कहा कि 2025 के मतदाता सूची सुधार में कोई भी गलती बर्दाश्त नही की जाएगी। आश्चर्यजनक रूप से इस दौरान कुछ बीएलओ अनुपस्थित भी रहे। जानकारी के मुताबिक कई बीएलओ का परीक्षा ड्यूटी लगा है , वही बेवजह अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया गया है, जिसमे बीएलओ सह शिक्षक अजय कुमार , मुकेश कुमार , सुनील कुमार रजक तुलसीराम,बैद्यनाथ,रेखा देवी व मोहम्मद सरफराजूद्दीन शामिल है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top