Bihar

जन औषधि केन्द्र संचालकों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर लगाये आरोप

बैठक के बाद जनऔषधि केन्द्र के संचालक

पूर्वी चंपारण,15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालकों की एक बैठक शनिवार को मोतिहारी शहर राजाबाजार स्थित एक होटल में जन औषधि के नोडल पदाधिकारी अशोक द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में पहुंचे जिले भर के सभी जन औषधी केंद्र के संचालको अपनी- अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में सदस्यों द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार की योजना मुताबिक जन औषधि केन्द्र द्धारा जनता को सस्ती दवा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है, लेकिन सरकारी स्तर पर किसी प्रकार का सहयोग न तो स्वास्थ्य विभाग से मिल रहा है और न ड्रग विभाग से मिल रहा है।

बताया गया कि कुछ ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा गलत जांच रिपोर्ट बनाकर जन औषधि केंद्र को बदनाम करने की शिकायत मिली थी। जिस संदर्भ में भारत सरकार को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजा जा चुका है। साथ ही ड्रग विभाग के राज्य स्तर के पदाधिकारी को भी शिकायत पत्र भेजा गया है। जन औषधि की सभी दवाएं सही एवं गुणवत्तापूर्ण है। दवा के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता भारत सरकार एवं निर्माता कंपनियों द्वारा नहीं किया गया है। बैठक में नोडल पदाधिकारी के अलावा जन औषधि संचालक आभा सिन्हा सहित अन्य लाेग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top