Uttar Pradesh

डीएम ने पकड़ी बीईओ की घोर लापरवाही, छह दिन तक अध्यापक विहीन रहा प्रा.वि.

डीएम ने पकड़ी बीईओ की घोर लापरवाही, छह दिन तक अध्यापक विहीन रहा प्रा.वि.

कानपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । नरवल तहसील के सरसौल ब्लॉक अंतर्गत टॉन्स प्राथमिक विद्यालय में छह दिनों से शिक्षक की गैर मौजूदगी की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया। यही नहीं शनिवार को विद्यालय का जाएज़ा लेने पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि यहां पर दो अध्यापक तैनात हैं। एक सीसीएल पर चली गयी हैं फरवरी से और दूसरी अब मेडिकल पर चली गयी हैं। खेद का विषय है कि छह फरवरी से कल तक यानी शुक्रवार तक कोई अध्यापक नहीं था। बीईओ ने सातवें दिन कुठार से कपिल अवस्थी को तैनात किया है।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने छह दिन तक किसी शिक्षक की तैनाती नहीं की हैं। विद्यालय में 37 बच्चे पंजीकृत है, तो उन बच्चों को इस दाैरान कैसे देखा गया और किसने देखा है। खंड शिक्षा अधिकारी को सात दिन लगे यह पता करने में कि विद्यालय शिक्षक विहीन है। तहसील के निकट गांव के स्कूल में ऐसा हाेना बहुत बड़ी घोर लापरवाही। बड़े पैमाने पर खंड शिक्षा अधिकारी दायित्व तय करेंगे, साथ ही इनके अन्य प्रभारी अधिकारी क्या देख रहें कि बच्चे आ रहें जा रहें पर शिक्षक हैं ही नहीं, ऐसे में स्कूल बंद होने जैसा है। शासन ने इस विषय में सख्त निर्देश दिए हैं सख़्ती भी की है। जो लापरवाही हुई है उससे सम्बंधित अधिकारियों को दण्डित भी किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top