Uttrakhand

मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

पुलिस इनकाउंटर में घायल बदमाश

उधमसिंहनगर , 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) उधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में शुक्रवार की रात को पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई , जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों आराेपिताें के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हत्या समेत अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 9 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना नानकमत्ता में एक तहरीर दी थी। उन्होंने अज्ञात तीन लोगों पर उनके घर में घुसकर हथियारों के बल पर सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले जाने की बात कही थी। थाने में अपराध पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। देर रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को करने वाले व्यक्ति आज दोबारा उसी क्षेत्र में अपने साथी से अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं ।

जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश अली जामा और जुबेर के पैर में गोली लग गई । पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाशों से लूटे गए आभूषण और दो अवैध तमंचे भी मिले है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घटना में शामिल कुछ और लोगों के नाम सामने आए है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विजय आहूजा

Most Popular

To Top