West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरामद सोना

कोलकाता, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने सीमा चौकी बिठारी के पास एक तस्कर को रंगेहाथों पकड़ लिया, जो 25 सोने के बिस्कुट लेकर बांग्लादेश से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। जब्त सोने का कुल वजन 3.420 किलोग्राम है और इसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹2.95 करोड़ से अधिक आंकी गई है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, 14 फरवरी को सीमा चौकी बिठारी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर मोटरसाइकिल के जरिए सोने की खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही बीएसएफ ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष घात लगाया। शाम करीब 4:45 बजे जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बिठारी कैंप के पास पहुंचा, तो जवानों ने उसे रोक लिया।

मोटरसाइकिल के तेल टैंक के नीचे छिपाकर रखे गए 25 सोने के बिस्कुट मिले। जवानों ने तुरंत सोने को जब्त कर तस्कर को हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए उसे बीओपी बिठारी ले जाया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने कबूल किया कि वह उत्तर 24 परगना जिले के पदमविला गांव का निवासी है और पिछले दो महीने से बांग्लादेशी तस्करों के संपर्क में था। उसे सोने की यह खेप बिठारी बाजार के पास एक निर्दिष्ट स्थान पर छोड़नी थी, जिसके बदले उसे मात्र ₹1500 मिलने वाले थे। लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के चलते उसकी योजना ध्वस्त हो गई और वह मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, डीआईजी एन.के. पांडे ने बताया कि बीएसएफ सीमा पर तस्करी और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर सुरक्षा व्यवस्था को भेदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ हर बार उनसे एक कदम आगे रहती है। उन्होंने कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को खत्म करने के लिए बीएसएफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को विफल किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top