Uttar Pradesh

काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचे

नमोघाट पर मुख्यमंत्री
एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

वाराणसी,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम 3 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से जैसे ही मुख्यमंत्री उतरे वहां मौजूद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से नमोघाट के लिए रवाना हो गए। यहां से वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे।

बताते चले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुख्यमंत्री समारोह का उद्घाटन करेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से आया जत्था घाट पर पहुंच गया है। इस समारोह की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ 2025 है। काशी तमिल संगमम-3 संगमम के तहत 16 से 22 फरवरी तक आयोजित छह अकादमिक सत्र बीएचयू में होंगे। हर जत्थे के मेहमानों को बीएचयू परिसर के ऐतिहासिक स्थलों और विभागों का भ्रमण कराया जाएगा।इससे पहले नमो घाट पर लगे स्टॉल पर वह बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के बारे में जानेंगे। विवि की तरफ से गठित प्रचार समिति को यह जिम्मा दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहुंचे काशी

काशी तमिल संगमम 3 में शामिल होने के लिए शनिवार अपरान्ह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी वाराणसी पहुंच गए। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी केन्द्रीय मंत्री की अगवानी की। इसमें भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’,विधायक अश्विनी त्यागी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ,महापौर अशोक तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह व प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पाण्डेय आदि रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top