Uttrakhand

जल संस्थान : एक मुश्त बिल जमा कराएँ, विलंब शुल्क में पूरी छूट पाए

नल का प्रतीकात्मक

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा 18 से 26 फरवरी तक अलग अलग दस स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में उपभोक्ताओं को पानी के बिल में विलंब शुल्क पर 100% छूट देते हुए बिलों का निस्तारण किया जाएगा।

जल संस्थान की अभियंता प्राची पाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड जल संस्थान 18 फरवरी को शिवलोक कॉलोनी, 19 फरवरी को टीबडी, 20 फरवरी को विवेक विहार कॉलोनी, 21 फरवरी को गोविंदपुरी कॉलोनी सहित आवास विकास कॉलोनी, 22 फरवरी को खन्ना नगर कॉलोनी, 23 फरवरी को रामनगर कॉलोनी, 24 फरवरी को आर्यनगर कॉलोनी, 25 फरवरी को लालमंदिर कॉलोनी और 26 फरवरी को शारदानगर कॉलोनी में कैंप का आयोजन होने जा रहा है।

वहीं जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल ने बताया कि 18 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड जल संस्थान कैंप का आयोजन कर रहा है। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं के काफी लंबे समय से लंबित बिलों का भुगतान एकमुश्त जमा करने पर विलंब शुल्क में शतप्रतिशत छूट दी जाएगी। लंबित बिलों पर विलम्ब शुल्क को उत्तराखंड सरकार द्वारा शत प्रतिशत माफ किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि बिल का भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top