Assam

असमः हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हुई

असमः परीक्षा देते हाईस्कूल के परीक्षार्थी।

गुवाहाटी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम में शनिवार से हाईस्कूल की परीक्षाएं आरंभ हो गई हैं। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई। पहले दिन का परीक्षा पेपर अंग्रेजी विषय का है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गयी। इस बीच कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र देरी से पहुंचने को लेकर काफी हंगामा भी देखा गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा राज्य में 944 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 4,29,448 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इनमें से 1,90,653 छात्र हैं और 2,38,795 छात्राएं हैं।

इस बार परीक्षा देने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है। इस वर्ष 8,720 परीक्षार्थियों की वृद्धि हुई है। जिसके लिए इस वर्ष की परीक्षा में 31 परीक्षा केंद्रों की वृद्धि की गई है। इस बार पहली बार ओएमआर शीट चार विषयों में होगी।

हाईस्कूल परीक्षा के मद्देनजर आज सुबह प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर माता-पिता की भीड़ देखी गई। प्रशासन ने परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। साथ नकल मुक्त परीक्षा बनाने के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था भी की गयी है।

——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top