Uttrakhand

जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकतर गांव,  डीएम ने की समीक्षा

गोपेश्वर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजनाओं को फरवरी तक पूर्ण करने तथा जल निगम कर्णप्रयाग को हर घर जल सर्टिफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 90 प्रतिशत से ऊपर वाली योजनाओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवर खडोरा और लस्यारी में जल स्त्रोत विवाद के कारण लंबित योजना के निस्तारण को लेकर डीपीआरओ को विभाग और प्रधानों की बैठक कराने के भी निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के नोडल सुशील सैनी ने बताया कि जनपद में 1241 स्वीकृत याेजना के सापेक्ष 1112 याेजना पूर्ण और 711 याेजनाएं आईएमआईएस पोर्टल पर सबमिट हो चुकी हैं। वहीं पीटू स्कीम में 571 के सापेक्ष 424 पूर्ण हो गयी हैं। पी वन स्कीम में सेक्शन 822 के सापेक्ष 820 एटीआर सबमिट की गयी है। हर घर जल सर्टिफिकेशन में 1113 के सापेक्ष 536 गांव हर घर जल सर्टिफाइड हो गए हैं, वहीं जनपद में 99.68 प्रतिशत एफएचटीसी पूर्ण हो गयी है। इस दौरान जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता सुशील सैनी, जल सहायक अभियंता जल निगम आरएमएल गुप्ता, एसडीओ जुगल किशोर आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top