ENTERTAINMENT

दर्शकों को धन्यवाद देते हुए विक्की कौशल ने लिखी खास पोस्ट

विक्की कौशल - फोटो सोर्स ऑनलाइन

फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सभी शिव-प्रेमी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में हाउसफुल भीड़ लगा रहे हैं। फिल्म ‘छावा’ को पहले दिन से ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसी तरह ‘छावा’ की रिलीज के बाद विक्की कौशल ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक खास पोस्ट शेयर किया है। विक्की के 10 साल के करियर में ‘छावा’ न सिर्फ उनके करियर बल्कि उनकी जिंदगी का भी अहम मोड़ बन गई है। विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

विक्की कौशल दर्शकों को धन्यवाद देते हुए एक विशेष पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में विक्की लिखते हैं, आपके प्यार ने वाकई ‘छावा’ को जीवंत कर दिया है! आपके आने वाले मैसेज, कॉल, छावा देखते हुए आप जो वीडियो शेयर करते हैं…मैं यह सब देखता हूं। इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आप में से हर एक का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने संभाजी महाराज की वीरगाथा का जश्न मनाया।

‘छावा’ की पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई-फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई। ‘छावा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ पहली फिल्म है। इससे पहले उनकी ‘उरी’ और ‘बैड न्यूज’ ने 9 और 8 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘छावा’ को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए, आने वाले दिनों में फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top