CRIME

सारनाथ में पुलिस ने आजमगढ़ के शातिर बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा

मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के साथ पुलिस टीम

वाराणसी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में आजमगढ़ के शातिर बदमाश को दबोच लिया। शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके से असलहा और बाइक बरामद करने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने पत्रकारों को बताया कि रिंगरोड़ पर सारनाथ पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सिंहपुर अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रात तीन बजे लौट रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार संदिग्ध युवक को देख पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक बाइक मोड़ कर तेजी से अंडरपास की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो युवक ने फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा। सारनाथ पुलिस टीम ने घायल युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान आजमगढ़ निवासी बदमाश विशाल भारती (22)के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह वाराणसी के बेनीपुर अकथा में रहकर शहर में वारदात के बाद फरार हो जाता था। पुलिस अफसरों के अनुसार विशाल शहर में लूट और चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। बदमाश पर चोरी, नकबजनी और 25 आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को चौबेपुर के नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी लेने के बाद अस्पताल में भी बदमाश से पूछताछ की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top