CRIME

व्यापारी पर हमले का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में घायल, 26 घंटे के भीतर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी।

मीरजापुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अटल चौराहा के समीप एक व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने महज 26 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेश यादव उर्फ़ कल्लू को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गुरुवार को व्यापारी पर हमले की घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास एकांत स्थान पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश यादव पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार की घटना के बाद उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top