Madhya Pradesh

विद्यार्थी विश्वास और सकारात्मक भाव से परीक्षा में हो शामिल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दीं शुभकामनाएं

भोपाल, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं में विश्वास रखते हुए सकारात्मक भाव से परीक्षा में शामिल हों।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा कि विद्यार्थी परीक्षाओं को सामान्य गतिविधि के भाव से लें, परीक्षाओं का अनावश्यक तनाव न रखें, मन पर भार रखने से परिणाम अनुकूल नहीं आते हैं। विद्यार्थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आनंद के साथ परीक्षा देने के मार्ग का अनुसरण करें, अपनी क्षमता, योग्यता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। यह भाव न रखें कि यह परीक्षा ही अंतिम है, ऐसे कई प्रसंग हैं जहां परीक्षाओं में असफल होने वालों ने जीवन के अन्य क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां अर्जित कीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top