Uttar Pradesh

राशन वितरण में घटतौली की न मिले शिकायत : डीएम

फोटो

बाराबंकी, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि राशन वितरण में घटतौली की शिकायत बिल्कुल भी न मिले अन्यथा कोटेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमाह राशन का उठान समय से किया जाए और तकनीकी कारणों से जिन लोगों के अंगूठे नहीं लग पा रहे है उनको भी ओटीपी के माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बनने वाले अन्नपूर्णा स्टोरों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साथ ही जिन दुकानों का आवंटन किया जाना है उनके आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये और जरूरतमंद व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी सहित सभी सप्लाई इंस्पेक्टर और सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top