Uttar Pradesh

काशी विश्वनाथ धाम में 6 लाख 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मंगलाआरती: फोटो बच्चा गुप्ता

—वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था,न्यास के अफसर श्रद्धालुओं से कर रहे संवाद

वाराणसी,14 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अनवरत आ रहे है। श्रद्धालुओं के चलते पूरा धाम परिक्षेत्र फुल है। मंदिर न्यास के अफसर सुरक्षा कर्मियों के साथ कतारबद्ध श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था में जुट गए है। शुक्रवार शाम को मंदिर के सीईओ विश्वभूषण ने वृद्ध श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था कराई। उन्होंने अफसरों के साथ श्रद्धालुओं से संवाद कर सुगम दर्शन के लिए उनका सुझाव भी सुना।

उन्होंने बताया कि धाम में भारी भीड़ के बीच सुविधा एवं सुरक्षा को सुदृढ़ करने को निरंतर प्रयास हो रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम निरंतर जारी है। मंदिर में आए श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा सुलभ कराने एवं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए न्यास हर संभव प्रयास कर रहा है। न्यास के अधिकारी श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए धाम में लगातार भ्रमण कर रहे है। सीईओ ने अफसरों के साथ मंदिर के गेट नंबर-4 से गंगा द्वार तक इंतजामों का जायजा लिया। धाम में आए बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद रूपी चाकलेट, फलों के रस बांटने का कार्य भी कराया।

—धाम में 13 फरवरी को आठ लाख 26 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

मंदिर न्यास के अनुसार 13 फरवरी को 8,26,194 और 14 फ़रवरी को (रात्रि 09बजे तक) 6,18,345 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top