Bihar

तेजस्वी की बात – बिहार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने अररिया पहुंचे राजद सांसद मनोज झा, केंद्र पर जमकर बोला हमला

तेजस्वी की बात - बिहार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने अररिया पहुंचे राजद सांसद मनोज झा, केंद्र पर जमकर बोला हमला
तेजस्वी की बात - बिहार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने अररिया पहुंचे राजद सांसद मनोज झा, केंद्र पर जमकर बोला हमला
तेजस्वी की बात - बिहार के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने अररिया पहुंचे राजद सांसद मनोज झा, केंद्र पर जमकर बोला हमला

फारबिसगंज/अररिया, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित “तेजस्वी की बात – बिहार के साथ” कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्णिया प्रमंडल संगठन प्रभारी मनोज कुमार झा ने किया है वही, इस कार्यक्रम के बाद अररिया जिला मुख्यालय पहुंचे राजद के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा नेसरकार पर जोरदार हमला बोला। अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने मणिपुर की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई।

मनोज झा ने कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। वही, राज्यसभा सांसद ने वक्फ बिल को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बिना किसी चर्चा के इस बिल को पास कराना चाहती है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार को सड़कों पर जनता की आवाज़ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह साल राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है. इस लिहाज से यह वर्ष हमारे लिए और आपके लिए दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. राज्यसभा सांसद ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रही जनता की आवाज को नजरअंदाज करने के लिए भी सरकार की आलोचना की। वही, इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद सुकदेव पासवान , बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जोकीहाट विधायक अररिया लोकसभा से राजद प्रत्याशी रहे शाहनवाज आलम सहित सैकड़ों की संख्या में राजद के सांगठनिक पदाधिकारी कार्यकर्त्ता और आधी आबादी महिला उपस्थित रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top