HEADLINES

(अपडेट) राजस्थान हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश

मनीष शर्मा

जयपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । न्यायाधीशों की कमी झेल रहे राजस्थान हाईकोर्ट को एक नए न्यायाधीश मिल गए हैं। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को वारंट जारी कर वकील कोटा से मनीष शर्मा को हाईकोर्ट जज नियुक्त किया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मनीष शर्मा अगले सप्ताह राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में शपथ लेंगे। उनके शपथ लेने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढक़र 34 हो जाएगी। हालांकि राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों के पदों की संख्या 50 है। ऐसे में इस नियुक्ति के बाद भी न्यायाधीशों के 16 पद खाली रहेंगे। राजस्थान हाई कोर्ट में अभी तक पूरे 50 पदों पर कभी भी नियुक्ति नहीं हुई है। जिसके चलते अदालतों में बड़ी संख्या में मुकदमे लंबित हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक राजस्थान हाई कोर्ट में 6 लाख 68 हजार 571 मुकदमे लंबित हैं। नव नियुक्त न्यायाधीश मनीष शर्मा ने एलएलबी की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1993 में बतौर अधिवक्ता अपना नामांकन कराया था। फिलहाल वे राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल मामलों के विशेषज्ञ के रूप में पैरवी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top