Uttar Pradesh

दिव्यांग सामूहिक विवाह में आर्थिक समस्या बन सकती है रोड़ा : विकलांग एसोसिएशन  

वधुओं को दी गयी ट्राइसाइकिल
सामूहिक विवाह के दौरान लिया गया ग्रुप फोटो

-पांच दिव्यांगों ने थामा एक दूजे का हाथ

कानपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । विकलांग एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शास्त्री नगर स्थित श्रमिक कल्याण भवन में आयोजित किया गया। जिसमें पांच दिव्यांग जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का वायदा किया। दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांग साथियों द्वारा आर्थिक सहायता से अभी तक 613 दिव्यांगों के घर बसा चुके हैं। लेकिन आर्थिक संकट के चलते भविष्य में होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर चिंता भी जताई है।

विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सहयोग से पांच दिव्यांग जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मूक बधिर विशाल वर्मा का मूक बधिर मोहिनी के साथ, नेत्रहीन वीरेंद्र का पैर से दिव्यांग पूजा के साथ, पैर से दिव्यांग राहुल विश्वकर्मा का पैर से दिव्यांग सोनबाला के साथ, हाथ से दिव्यांग सुधीर कठेरिया का सोनम के साथ, राहुल कुमार का हाथ से दिव्यांग रागिनी के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान मौजूद जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम द्वारा दिव्यांग दम्पतियों को ट्राई साइकिल व कार्य की मशीन उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी जोड़ों को सरकार की ओर से मिलने वाली पैतीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। इन सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप डॉ. उषा पूरी द्वारा गृहस्थी का सामान भी दिया गया।

विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक सभी के सहयोग से 613 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह को सफलतापूर्वक कराने में विशेष सहयोग देने वाली अल्पना कुमारी, राजेश शुक्ला, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित को धन्यवाद प्रेषित किया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top