Madhya Pradesh

जबलपुर में वैलेंटाइन डे पर हिंदूवादी संगठनों ने की पार्कों में तालाबंदी

जबलपुर में वैलेंटाइन डे पर हिंदूवादी संगठनों ने की पार्कों में तालाबंदी

जबलपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वैलेंटाइन डे पर फैल रही अश्लीलता को रोकने राष्ट्रवादी संगठन सुबह से ही सक्रिय रहे हिंदू सेवा परिषद बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की नजर सुबह से ही पार्क एवं लवर पॉइंट पर रही इस हेतु बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने पूर्व से ही चेतावनी जारी कर रखी थी। संगठनों ने शहर के पार्कों के बाहर तालाबंदी करते हुए नारेबाजी की। हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी का कहना है कि पाश्चात्य संस्कृति की आड़ में फुहारता और अश्लीलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भंवर ताल गार्डन जिसमें बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े बैठे थे पर तालाबंदी की इस दौरान हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।

हालांकि वेलेंटाइन-डे पर युवाओं ने अपने मित्रों को गिफ्ट,ग्रीटिंग्स कार्ड और गुलाब के फूल भेंट किए। कहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इससे निपटने के लिए पुलिस चिन्हित लवर्स प्वाइंटों के आसपास घूमती रही। गली मोहल्लों में भी पुलिस के पहुंचने से प्रेम का इजहार करने वालों में डर बना रहा। हालांकि शहर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। किसी ने छेड़छाड़ या कोई ऐसी शिकायत नहीं की है। शहर में शाम तक छेड़छाड़ एवं जबरदस्ती जैसी कोई बात समाने नहीं आने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कई स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top