Madhya Pradesh

अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े गए

प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को सौंपे गए

शिवपुरी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर प्रशासनिक दल ने शुक्रवार को करैरा और सिरसौद के आसपास बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट कलेक्टर जेपी गुप्ता और एसडीओपी करैरा एसएन मुकाती के नेतृत्व में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली पकड़े गए हैं जो अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त थे।

ज्वाइंट कलेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान रेत बजरी और पत्थर के अवैध परिवहन करते हुए 10 ट्रैक्टर ट्राली करैरा टीला रोड से, एक ट्रैक्टर ट्राली सिरसौद थाना अमोला और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर सुरवाया में ओवरलोडिंग मिले हैं जिन्हें जप्त करने की कार्रवाई की गई और इन वाहनों को थाने में रखवाया गया। खनिज शाखा को आगामी कार्रवाई के लिए प्रकरण सौंप दिए गए हैं। गौरतलब है कि करैरा, टीला, सिरसौद आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थीं इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top