Haryana

गुरुग्राम में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में लोन दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर से ठगी करने के आरोपी।

-गुरुग्राम पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ आरोपी किए काबू

-आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन व वाईफाई डोंगल बरामद

गुरुग्राम, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का स्थानीय पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से छह महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन व एयरटेल का वाईफाइ डोंगल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार चार फरवरी 2025 को मानेसर थाना साइबर अपराध में एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम से हुई ठगी की शिकायत दी थी। पीडि़त ने शिकायत में कहा कि उसके पास एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बनकर अलग-अलग नम्बर से कॉल आई। लोन देने के नाम पर लगभग 18 हजार रुपये की ठगी उसके साथ कर ली गई। शिकायत पर थाना साईबर मानेसर ने केस दर्ज किया।

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में मानेसर साइबर अपराध थाना में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से इस धोखाधड़ी/ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। 13 फरवरी 2025 को बदरपुर से आठ आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान राजू मण्डल निवासी बेबी सिंह कॉलोनी गजरौला कलां पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोहित कुमार निवासी मितल कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोजी निवासी गांव याकूबपुर जिला ओरैया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी बदरपुर, मोलरबंद एक्सटेंशन, नई दिल्ली, रुबी निवासी शिव दुर्गा विहार सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, सीमा सिन्हा निवासी शिव दुर्गा विहार, सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, ज्ञानती निवासी चूरिया मोटला, लेखंड ओखला दिल्ली, मंतशा निवासी पल पहलादपुर, बदरपुर, दिल्ली व शायरा निवासी लककरपुर जिला फरीदाबाद के रूप में हुई।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों के पास फोन करके लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न प्रकार के चार्ज के रूप में रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम लेते थे। आरोपियों को इस काम के बदले सेलरी तथा ठगी गई राशि में से कमीशन भी मिलता था। आरोपी मई-2024 से कॉल सेंटर चलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

—————————————————-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top