CRIME

पुलिस ने 307 ग्राम चरस के साथ दो युवक पकड़े

Drugs seized

सोलन, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत तहसील कुनिहार में पुलिस ने वीरवार देर रात गश्त के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से चरस बरामद कर गिरफ़्तार किया गया है ।

पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो टीम को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली कि सुबाथू की तरफ से एक सफेद रंग की गाडी कुनिहार की ओर आ रही है जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं तथा दोनों कुनिहार क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना पर टीम द्वारा ग्रोनघाटी में नाकाबन्दी करके गाडी को चैकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसमें उनके कब्जे से 307 ग्राम चरस बरामद हुई है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान केवल राम ( 49 ) पुत्र बली राम निवासी गाव नावनी व राजु ( 39 ) पुत्र पदम सिंह दोनों ही निवासी गांव नावनी, पुलवाहल तहसील चौपाल जिला शिमला के निवासी हैं ।

उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना कुनिहार में मादक पदार्थों अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त करके पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । दोनो आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top